मृतकों में 65 वर्षीय खुर्शीद, उनका बेटा 25 वर्षीय विशाल, पुत्रवधू 22 वर्षीय खुशी के अलावा पत्नी 45 वर्षीय मुमताज, बेटी 32 वर्षीय रूबी और 10 वर्षीय बुशरा शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
The post यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत first appeared on headlinesstory.