रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया डाकघर इंस्पेक्टर, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ । सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ के नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह रिश्वत बागेश्वर जनपद के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद से ली जा रही थी, जो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत मिली लोन सब्सिडी की रिपोर्ट पास कराने के एवज में मांगी गई थी।

सब्सिडी के लिए डाली गई रिश्वत की अड़चन

जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद की नाचनी में “ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स” नाम से दुकान है। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र, पिथौरागढ़ से वर्ष 2020 में छह लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराया था। इस लोन पर उन्हें योजना के अनुसार 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी, जिसकी पुष्टि रिपोर्ट नाचनी डाकघर से लगनी थी।

जब सुरेश ने इस रिपोर्ट के लिए डाक निरीक्षक शशांक राठौर से संपर्क किया, तो वह फाइल में कई कमियां बताकर टालमटोल करने लगा। इसके बाद 20 जून को दोबारा संपर्क करने पर राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21 हजार रुपये की मांग की।

रिकॉर्डिंग बनी सबूत

सुरेश चंद ने मामले की शिकायत सीबीआई से की और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंप दी। बातचीत में रिश्वत की रकम पर सौदेबाज़ी करते हुए 15 हजार रुपये पर सहमति बनी। इसके बाद सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और एक ट्रैप टीम गठित की।

बुधवार को टीम ने नाचनी डाकघर में दबिश दी और राठौर को सुरेश चंद से 15 हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोच लिया। सीबीआई ने बताया कि जांच में पोस्ट मास्टर व डाकिया की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।

The post रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया डाकघर इंस्पेक्टर, सीबीआई ने किया गिरफ्तार first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *