राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का उत्तराखण्ड दौरा 2 से 4 नवम्बर तक, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में कार्यक्रम
देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 2 से 4 नवम्बर, 2025 तक उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगी। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रपति हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
दौरे के पहले दिन 2 नवम्बर को राष्ट्रपति हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।
3 नवम्बर को राष्ट्रपति उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा को संबोधित करेंगी। उसी दिन वे नैनीताल राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशेष समारोह में भी सम्मिलित होंगी।
दौरे के अंतिम दिन 4 नवम्बर को राष्ट्रपति कैंची धाम जाकर नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करेंगी। इसके बाद वे कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और तत्पश्चात नई दिल्ली लौट जाएंगी।
The post राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का उत्तराखण्ड दौरा 2 से 4 नवम्बर तक, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में कार्यक्रम first appeared on headlinesstory.
