लोकतंत्र का गला घोंट रही भाजपा सरकार, राज्यपाल विपक्ष से नहीं मिल रहे : माहरा

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल द्वारा प्रमुख विपक्षी दल को समय न देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक परंपराओं की सीधी अवहेलना है।

राजीव भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र कर रही है। वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस ने कई बार राज्यपाल से मिलकर निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग की, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रदेश में लोकतंत्र की अवहेलना और विपक्ष की उपेक्षा है।

कांवड़ यात्रा पर भी उठाए सवाल

करन माहरा ने कहा कि भाजपा कांवड़ यात्रा को केवल एक दिखावे का साधन बना रही है। “मुख्यमंत्री और मंत्री एक ओर फूल बरसा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ कांवड़िए उत्पात मचाकर महिलाओं से अभद्रता कर रहे हैं, वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। ऐसे में जो ईमानदार पुलिसकर्मी कार्रवाई करना चाहते हैं, उन्हें रोका जा रहा है,” उन्होंने कहा। कांग्रेस ऐसे पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में सवार व्यक्ति ने एक गुर्जर युवक को गोली मारी, साथ ही वैभव रावत को धमकाया गया। माहरा ने आरोप लगाया कि हमलावर को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है, और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बीकेटीसी अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

माहरा ने केदारनाथ यात्रा से जुड़े हेलीकॉप्टर हादसों का जिक्र करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर हेलीकॉप्टर से यात्रा करना गंभीर विषय है, और यूकाडा को स्पष्ट करना चाहिए कि द्विवेदी को किस आधार पर अनुमति दी गई। उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देने की मांग की, साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की।

पत्रकार वार्ता में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, महामंत्री नवीन जोशी, देहरादून महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, एवं वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर हिंदवाण मौजूद रहे।

The post लोकतंत्र का गला घोंट रही भाजपा सरकार, राज्यपाल विपक्ष से नहीं मिल रहे : माहरा first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *