विवादों में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना, संसद में उठने वाल है मुद्दा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सोशल मीडिया पर इस समय यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की जमकर चर्चा हो रही है। शो के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को अभद्र भाषा और विवादित टिप्पणियां करते हुए देखा गया है। इन वीडियोज को लेकर जनता में आक्रोश फैल गया है, और कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसका संज्ञान लिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

संसद में गूंजेगा मुद्दा, सख्त कार्रवाई की मांग

अब यह विवाद केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक गलियारों तक भी पहुंच गया है। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि वे इस मुद्दे को आईटी और संचार स्थायी समिति के सामने उठाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शो में अश्लील और ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस मुद्दे को आईटी और संचार की स्थायी समिति में उठाऊंगी। यह शो युवाओं के दिमाग को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है, और हमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए कुछ सीमाएं तय करनी होंगी।”

उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया की भाषा पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह “पूरी तरह से बकवास और अनैतिक सामग्री है, जिसे कॉमेडी के नाम पर बढ़ावा दिया जा रहा है”।

राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं

प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा,
“रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। वेस्टर्न कल्चर में भी इस तरह की बातें नहीं होतीं, लेकिन यहां फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। माता-पिता के बारे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है।”

बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बढ़ते विरोध को देखते हुए यह मामला और गंभीर होता जा रहा है। राजनीतिक दबाव के चलते इस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर #BoycottIGL जैसे ट्रेंड्स चल रहे हैं और जनता रणवीर व समय के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *