शीतकालीन चारधाम यात्रा का हरिद्वार के चंडी घाट से शुभारंभ करने के बाद ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज ऊखीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ जी के ओंकारेश्वर भगवान के रूप में मंगलमय दिव्य दर्शन किए।
इसके बाद शंकराचार्य ने ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान किया। वहां पहुंचने के बाद भगवान बद्रीनाथ जी के शीतकालीन स्थल नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन किए। साथ ही शाम को दिव्य और भव्य संध्या आरती भी की गई।