श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद का बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने लिया संज्ञान, होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून : श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद की गूंज सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलने के बाद, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर दायरे में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील निर्माण पर पूर्णतः प्रतिबंध है। इस बाबत बीकेटीसी द्वारा स्पष्ट सूचनापट लगाए गए हैं और लाउडस्पीकरों के माध्यम से तीर्थयात्रियों को लगातार जागरूक किया जाता है।

सिंह द्वार की मर्यादा रखें

बीकेटीसी अध्यक्ष ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार की सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो न खिंचवाएं। इसके बजाय मंदिर परिसर के सामने निर्धारित खुले स्थान में फोटो लेने की अनुमति है। उन्होंने कहा, “धाम की मर्यादा अक्षुण्ण रखना हम सभी का दायित्व है। ऐसे कृत्यों से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।

अध्यक्ष द्विवेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं केवल मंदिर की गरिमा को आहत नहीं करतीं, बल्कि आस्था से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मंदिर परिसर में नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं

बीकेटीसी की इस सख्ती को लेकर तीर्थ क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों और पुरोहित समाज ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर बढ़ते दिखावे और सोशल मीडिया के लिए किए जा रहे “स्टंट्स” पर रोक आवश्यक है।

The post श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद का बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने लिया संज्ञान, होगी सख्त कार्रवाई first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *