सपा नेता ने कहा : मुस्लिम धर्म का हुआ अपमान, धराली में इसलिए आई आपदा, अब बयान से पलटे

समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन ने उत्तराखंड के धराली में आई आपदा को लेकर दिए गए अपने बयान पर अब सफाई पेश की है। उन्होंने पहले आपदा का कारण दूसरे धर्मों के प्रति असम्मान को बताया था, लेकिन अब वे अपने बयान से पलटते हुए इसे पर्यावरण और इको-सिस्टम को हुए नुकसान से जोड़ रहे हैं।

पर्यावरण को बताया आपदा का कारण

पूर्व सांसद एस.टी. हसन ने शनिवार को एक नए बयान में कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का मुख्य कारण इको-सिस्टम का विनाश है। उन्होंने कहा कि हमने अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की है, जिससे पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंची है और इसी कारण इस तरह की आपदाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने निर्माता यानी भगवान को नाराज किया है, क्योंकि हमने मंदिरों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाकर आस्था को चोट पहुंचाई है।

पहले दिए गए बयान पर विवाद

इससे पहले, एस.टी. हसन ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं किया जाता, जिसकी वजह से ऐसी आपदाएं आई हैं। उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अब अपने बयान से पलटते हुए इसे पर्यावरण से जोड़ दिया है।

The post सपा नेता ने कहा : मुस्लिम धर्म का हुआ अपमान, धराली में इसलिए आई आपदा, अब बयान से पलटे first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *