सितंबर से फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा : हेमंत द्विवेदी

देहरादून : श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मानसून के थमते ही सितंबर माह से चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से सुचारू रूप से संचालित होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा सीजन की शुरुआत से 29 अगस्त तक श्री बदरीनाथ धाम में 12,85,296 तथा केदारनाथ धाम में 14,72,385 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस प्रकार दोनों धामों में अब तक कुल 27,57,681 तीर्थयात्रियों ने भगवान के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया है।

द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा के महत्व को देखते हुए कपाट खुलने के दौरान स्वयं धामों में उपस्थित रहे। इस बार बरसात के दौरान हुई अतिवृष्टि व आपदाओं से प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसका असर यात्रा पर भी पड़ा। कई बार भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हुए, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और मुस्तैदी से मार्गों को लगातार सुचारू किया गया।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित पुलिस प्रशासन हर समय तीर्थयात्रियों की सहायता में जुटा हुआ है। इसके चलते कठिनाइयों के बावजूद बदरीनाथ–केदारनाथ यात्रा निर्बाध रूप से संचालित होती रही।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बरसात के मौसम में यात्रा पर निकलने से पूर्व मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान का आंकलन अवश्य करें।

The post सितंबर से फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा : हेमंत द्विवेदी first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *