देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी का हालचाल जाना। भुलानी पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने भुलानी के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के योगदान का सम्मान करती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि भुलानी के इलाज में कोई कसर न छोड़ी जाए। इस अवसर पर अपर सचिव बंशीधर तिवारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
The post सीएम धामी ने दून अस्पताल में भर्ती पत्रकार मोहन भुलानी का जाना हाल first appeared on headlinesstory.