सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. कोंटा के भेज्जी इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि नक्सली, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सलियों की घेराबंदी के लिए सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई थी. इसी दौरान कोंटा के भेज्जी इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिण इलाके भेज्जी में नक्सल संगठन के बस्तर डिवीजन के माओवादियों की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर DRG की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान शुक्रवार सुबह भेज्जी के जंगलो में DRG के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई.

यह मुठभेड़ लगातार रुक रुक कर जारी है. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. मुठभेड़ खत्म होने और सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. इस बात की भी खबर है कि मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए हैं. जवानों ने नक्सलियों के पास से 3 ऑटोमेटिक हथियार सहित भारी मात्रा में अन्य हथियार भी बरामद किए हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *