स्कूल से लौट रहे दो छात्र पेड़ के नीचे दबे, दोनों की दर्दनाक मौत

टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के नैल गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज बारिश और तूफान के दौरान उखड़े चीड़ के पेड़ के नीचे दबकर दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना करीब 2:30 बजे की है, जब राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान नैल गांव से करीब 200 मीटर पहले अचानक तेज तूफान और बारिश शुरू हो गई। तभी एक विशाल चीड़ का पेड़ झुकते हुए भरभराकर गिर पड़ा और कक्षा 10 के छात्र आरव बिष्ट (16) और कक्षा 9 की छात्रा मानसी (14) उसकी चपेट में आ गए।

पेड़ की चपेट में आने से दोनों छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ चल रहे अन्य छात्र किसी तरह भागकर बचे और गांव पहुंचकर हादसे की सूचना परिजनों को दी।

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और पेड़ के नीचे दबे शवों को निकालने का प्रयास शुरू किया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शव निकाले जा सके। शवों की हालत इतनी खराब थी कि ग्रामीणों की मांग पर मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतक आरव के पिता देहरादून के एक होटल में काम करते हैं, जबकि मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस घटना ने पूरे नैल गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम है और स्कूल के साथी छात्रों में भी गहरा दुख है।

The post स्कूल से लौट रहे दो छात्र पेड़ के नीचे दबे, दोनों की दर्दनाक मौत first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *