स्यानाचट्टी में बनी झील, हालात पर नज़र बनाए हुए हैं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण

बड़कोट : स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से अस्थायी झील बनने की सूचना मिलते ही निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कल ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्राउंड ज़ीरो से हालात का जायज़ा लिया और प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

भारी बारिश और आपदा की इस घड़ी में क्षेत्र में जगह-जगह हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। बिजल्वाण ने कहा कि “मैं स्वयं और मेरी टीम लगातार स्यानाचट्टी में मौजूद हैं तथा शासन-प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर क्षेत्रवासी निसंकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें, शासन-प्रशासन की निर्देशावली का पालन करें और केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें।

बिजल्वाण ने स्पष्ट किया कि इस कठिन परिस्थिति में उनका एकमात्र उद्देश्य क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।

The post स्यानाचट्टी में बनी झील, हालात पर नज़र बनाए हुए हैं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *