December 11, 2025

स्वतंत्रता दिवस से पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

0
1755064623_jammu-kashmir-encounter-army.jpg

उत्तरी कश्मीर। स्वतंत्रता दिवस से ठीक दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उरी के चुरुंडा इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। घटना के बाद क्षेत्र में गोलीबारी जारी है।

बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी पार लांचिंग पैड पर आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन बीएसएफ और सेना के संयुक्त प्रयासों से हर कोशिश नाकाम की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और घुसपैठ रोकने के लिए साझा रणनीति के तहत कार्रवाई जारी है। यादव बांदीपोर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 79 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

The post स्वतंत्रता दिवस से पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *