October 30, 2025

हंदवाड़ा में पुराने विस्फोटक से धमाका, क्रिकेट खेलते चार किशोर घायल

0
bom-blast.jpg

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार को एक मैदान में पुराने लावारिस विस्फोटक के फटने से चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोट के सटीक कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मैदान में कोई पुराना विस्फोटक सामग्री पड़ी हुई थी, जो अचानक फट गई।

क्रिकेट खेलते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, घटना तूतीगुंड कुलनगाम स्थित एक मैदान में दोपहर बाद घटी, जो जिला पुलिस लाइन से महज कुछ दूरी पर है। मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।

धमाके की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अवस्था में पड़े चार लड़कों को तुरंत निकालकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की पहचान

घायल किशोरों की पहचान इस प्रकार है:

  • उज़ैर ताहिर (पुत्र ताहिर अहमद बट)
  • साजिद राशिद (पुत्र अब्दुल राशिद सोफी)
  • हाजिम शब्बीर (पुत्र शब्बीर अहमद बेग)
  • जैयान ताहिर (पुत्र ताहिर अहमद)

सभी घायल तूतीगुंड कुलनगाम के निवासी हैं। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जांच जारी है।

The post हंदवाड़ा में पुराने विस्फोटक से धमाका, क्रिकेट खेलते चार किशोर घायल first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *