January 24, 2026

हरिद्वार में दिल दहलाने वाली घटना, 6 महीने की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या

0
Screenshot_2025-03-09-09-54-13-87_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के धीरवाली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां छह महीने की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ।

कैसे हुई वारदात?

मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बच्चों की मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि कमरे में दोनों मासूम बेसुध पड़ी थीं। माता-पिता तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि स्नेहा और ईशानी की मौत गला दबाने से हुई है, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।

पुलिस जांच जारी

इस सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस ने मृत बच्चियों की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग यह जानना चाहते हैं कि मासूम बच्चियों के साथ इस दर्दनाक अपराध को अंजाम देने वाला आखिर कौन है?

The post हरिद्वार में दिल दहलाने वाली घटना, 6 महीने की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed