हरिद्वार | पहाड़ समाचार ब्यूरो
कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के साथ-साथ हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और हाईवे से लगे क्षेत्रों के सभी स्कूलों में 21, 22 और 23 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था तथा छात्र-छात्राओं की आवाजाही पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की ओर से अभिभावकों से अपील की गई है कि वह इन तिथियों में बच्चों को स्कूल न भेजें और यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें।
कांवड़ मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह फैसला एक एहतियाती उपाय के तौर पर लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।