हाईवे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर हुआ, जब एक बेकाबू ब्लैक थार डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, ओवरस्पीड के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे में सवार छह लोगों में से तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक, जिसकी पहचान कपिल के रूप में हुई है, को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और आदित्य की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी मृतक और घायल नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे की भयावहता

पुलिस के अनुसार, यूपी नंबर (UP 81CS 2319) की यह थार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी अलीगढ़ जिले के विष्णु कुमार के नाम पर पंजीकृत है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के टूटे हुए हिस्से 50 से 100 मीटर तक की दूरी पर बिखर गए। प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

The post हाईवे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *