January 22, 2026

400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला बच्चा

0
1736857436_Screenshot_2025-01-14-16-25-58-04_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

पुलिस ने खुलासा किया है कि इस बच्चे की पिता का संबंध एक ऐसे एनजीओ से है जो आतंकी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ मुखर रहा है. स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, “बहुत दिनों से स्कूलों में होक्स कॉल आ रही थी. बम रखे होने की कॉल मिलती थी.

पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आयी थी. ये मेल बहुत एडवांस तरीके से भेजी जा रही थी. जिसमें टेरर एंगल से भी जांच चल रही थी. अभी 8 जनवरी 2025 को लास्ट कॉल आई. इसमें हम बच्चे की पहचान कर पाए. बच्चे के लैपटॉप और मोबाइल की फ़ॉरेंसिक जांच करवाई.”

स्पेशल सीपी ने कहा, “400 से ज्यादा मेल स्कूलों को भेज चुका था. इस बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े थे और ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी का हिमायती रहा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *