देहरादून: ठंड बढ़ने के बाद से जैसे ही कोहरा छाने लगा है। हादसे भी होने लगे हैं। एक के बाद एक लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला डोईवाला लच्छीवाला टोल बैरियर के पास देहरादून से आ रही रोडवेज की बस पिलर से टकरा गई।
जिसमें जिससे बस में सवार यात्रियों को चोट आई। पुलिस ने बताया कि रोडवेज की बस सुबह देहरादून से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। अधिकांश सवारियां मुरादाबाद जाने के लिए बैठी थी। लच्छीवाला टोल बैरियर पर अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस सीधे पोल से टकरा गई।
जिससे अफरातफरी मच गई। टोल बैरियर पर मौजूद आपातकालीन वाहन से तत्काल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से यात्रियों को मामूली चोटे लगे हैं, जिनको उपचार दिया जा रहा है।
The post उत्तराखंड : टोल प्लाजा के पिलर से टकराई यात्रियों से भरी रोडवेज बस first appeared on headlinesstory.