नेता हिन्दू-मुसलमान नहीं, चुनाव जीतने के लिए सब बन जाते हैं : शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद

देहरादून: देहरादून पहुंचे ज्योतिषपीठाधिश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सरकार का काम है कि वह जनता को न्याय दे। सरकारें इसपर ध्यान नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य आपके गुरु हैं, हम कोई भी पक्षपात नहीं कर सकते। हम वही बात कहेंगे, जो शास्त्र के अनुसार उचित होती है।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि राजनीति की आड में हमारे साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार गौ हत्या की छूट दे, हम उसका विरोध करेंगे। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, परंतु उसके साथ रणबीर दंड संविदा क्यों हटाई। रणबीर दंड संविदा में गौ माता को लेकर 2 प्रावधान थे। कश्मीर में गौ हत्या कोई नहीं कर सकता था। सरकार को चाहिए कि नया कानून जो बनाया है, उसमें रणबीर दंड संविदा लागू हो। गौ हत्या बंद हानी चाहिए, जैसे पहले कश्मीर में गौ हत्या पर कठोर दंड था, धारा 370 हटाएं, लेकिन उसमें रणबीर दंड संविदा लागू हो।

शंकराचार्य जी ने कहा कि आजकल बहुत सारे गुरु हो गए हैं, जो आप सुनना चाहते हैं, उसके अनुसार आपको सुना देते हैं। हम सनातनी लोग हैं। हम विचारकारी हैं, बिना विचारे कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सहसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए। कोई भी आपदा बिना विचारे कार्य करने से होती हैं।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 11.25.18 AM

हम लोग पाप को नहीं स्वीकारते हैं, जिसका चित हिंसा से दुखी हो जाता है, वह सनातनी है। आजकल हम लोग बिना विचारे कार्य कर रहे हैं, जिसका परिणाम यह हुआ कि अगर एक हिन्दू मतदान करेगा, तो हमारे यहां दान देना कितना अच्छा भी है और कितना खतरनाक भी है। अगर पात्र व्यक्ति को दे दिया तो अच्छा होगा और यदि अयोग्य व्यक्ति को दे दिया तो अनिष्ठ ही होगा। उन्होंने कहा कि हम सनातनी दान भी विचार करके करते हैं। आप भी सदपात्र को दान करिए।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 1.02.08 PM

शास्त्रों में लिखा है कि दान करने से धन कभी कम नहीं होता है। आप जो देते हो वह सोच समझकर देना है। राजा जैसा चाहेगा वैसा बना देगा। राजा सदपात्र होगा तो समाज के लिए अच्छा करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों में हिन्दू हैं और दोनों पार्टी में मुसलमान भी हैं। चुनाव आयोग में देख लीजिए, हर राजनेता ने हलफनामा भरा है कि वह धर्मनिरपेक्ष है और रहेगा। इसलिए नेता हिन्दू मुसलमान नहीं है वो केवल राजनेता है, चुनाव जीतने के लिए वह हिंदू मुस्लमान सब बन जाते हैं।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 12.53.43 PM

हिन्दू को सोचना है कि किसे समर्थन दें, क्या अपने कभी अपने नेता से कहा कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करे। क्या उन्होंने आजतक इसपर कुछ किया? इसलिए मतदाता को खड़ा होना है और कहे कि गौ हत्या बंद करें वरना वोट मांगने नहीं आना, तो देखिए कैसे यह नेता सीधे हो जाएंगे। भाजपा, कांग्रेस ही नहीं बल्कि मुस्लिम लोग भी इसपर सोचने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए सनातनी को सोचना है, अगर आप चाहतें हैं कि गौ माता न कटे तो आपको राजनेता को कहना पड़ेगा कि गौ हत्या बंद करो वरना वोट नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *