उत्तरकाशी: तहसील डुण्डा के क्षेत्र अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग पर बाइक व एक छोटा वाहन की आपस में भिड़ंत होने के कारण एक्सीडेंट होने की सूचना है।
बाइक पर दो सवार व्यक्ति में से एक की मृत्यु घटना स्थल पर होनी बताई जा रही है तथा दूसरा घायल बताया गया है। पुलिस टीम ,108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है ।
The post उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, एक की मौत, एक घायल first appeared on headlinesstory.