उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर रामलीला मैदान में महापंचायत आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में पिछले दिनों उत्तरकाशी में बवाल भी हो चुका है। मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। इसी विवाद पर रामलीला मैदान में मस्जिद के खिलाफ देवभूमि विचार मंच की ओर से आज महापंचायत बुलाई गई है। इसमें शामिल होने के लिए हिंदूवादी नेता  हैदराबाद के विधायक टी राजा भी पहुंच रहे हैं।

24 अक्तूबर को मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जनाक्रोश रैली निकाली थी, जिसमें पथराव और लाठीचार्ज की घटना में 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। वहीं, अब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन को गत शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है, जिसके बाद शनिवार से मंच से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता रामलीला मैदान में आयोजन के लिए मंच तैयार करवाने आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

महापंचायत को देखते  हुए पुलिस ने शहर को 7 जोन व 15 सेक्टर में बांटा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी बुलाया गया है। महापंचायत के लिए पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल में टिहरी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं।

उनके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल में 4 सीओ, 9 इंस्पेक्टर, 5 सब-इंस्पेक्टर, 9 सहायक सब इंस्पेक्टर और दो कंपनी पीएसी को बुलाया गया है। इसके अलावा जनपद के मनेरी, हर्षिल, धरासू, बड़कोट, पुरोला और मोरी आदि थानों में तैनात अधिकारियों भी मुख्यालय में बुलाया गया है। सबसे ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल हरिद्वार से पहुंचा है।

 

The post उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर रामलीला मैदान में महापंचायत आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *