मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय रूद्रप्रयाग दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन किए। जिसके बाद सीएम ने स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।
दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर आज सुबह उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए जनसेवा के लिए समर्पित हो कर कार्य कर रही है।
रविवार सुबह सीएम धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
The post उत्तराखंड : दो दिवसीय दौरे पर CM धामी, सुनी लोगों की समस्याएं first appeared on headlinesstory.