पुरोला: पुरोला नगर व्यापार मंडल पुरोला का चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। अध्यक्ष पद नगर व्यापार मंडल पुरोला पर अंकित पंवार ने जीत हासिल की। उन्होंने कड़े मुकाबले में दीपक नौडियाल को हराया।
महामंत्री बिरेंद्र चौहान ने सतीश चौधरी को हराकर जीत हासिल की। चुनाव संचालन समिति प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सभी विजेमा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। महामंत्री पद पर विजेता बिरेंद्र चौहान ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए काम करेंगे और उनके हर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।
उनका लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलना है और व्यापारी हितों में काम करना है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।
The post उत्तरकाशी : बिरेंद्र चौहान बने पुरोला व्यापार मंडल के महामंत्री, अंकित बने अध्यक्ष first appeared on headlinesstory.