गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष ने शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, बीजेपी ने भी प्रदर्शन का एलान किया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया है।
विपक्षी दल संसद में भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। AAP सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।
आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध मार्च निकाला।
भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।