संसद में बवाल : राहुल गांधी पर धक्का देना का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने दिया जवाब

संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का देकर गिरा दिया।

इन आरोपों पर अब राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे अंदर जाने से रोका जा रहा था।’ राहुल ने कहा, ‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा के सांसद मुझे रोक रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे। ये संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है, लेकिन भाजपा के लोग हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।’

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘जब मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन में भाग लेने आए, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। भाजपा सांसदों ने प्ले कार्ड उतार दिए और उन डंडों से कई सांसदों को मारा।

सुरजेवाला ने कहा कि ‘अगर संसद गुंडागर्दी, सीनाजोरी और जोर आजमाइश का अड्डा बन जाएगी, तो देश के लोकतंत्र और संसदीय मर्यादा का क्या होगा। भाजपा सांसदों की गुंडागर्दी ने आज देश के लोकतंत्र पर बुलडोजर चलाया है।’

अपने पक्ष में कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक वीडियो भी जारी किया गया है। इसे शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘इस वीडियो में साफ दिख रहा है.. भाजपा सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ भाजपा के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं। ये सरासर गुंडई है। लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा की तानाशाही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

राज्यसभा सांसद रजनी पटेल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। आप खुद अनाप-शनाप बयान देंगे, फिर जब रिएक्शन आएगा तो हमारे नेता को बदनाम करने की कोशिश करेंगे। दूसरी बात ये है कि हमारे नेता कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे को हाथापाई के कारण नीचे बैठना पड़ा।

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया। खरगे ने लिखा कि इससे उनके घुटनों में चोट गई गई, जिसकी सर्जरी हुई थी।

उन्होंने लिखा, ‘इसके बाद कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया। बड़ी मुश्किल से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा।’ खरगे ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *