दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते वक्त रनवे पर विमान में आग लग गई। हादसे में कम से कम 47 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, विमान बैंकॉक से लौट रहा था। फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही छह क्रू मेंबर भी सवार थे।
आपातकालीन कार्यालय के अनुसार, विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
जानकारी के अनुसार, यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था। आग बुझाने के बाद बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। मामले में अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
The post भीषण विमान हादसा, 48 यात्रियों की मौत, 181 थे सवार! first appeared on headlinesstory.