वन विभाग के पास हुए अतिक्रमण पर वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अतिक्रमण को धवस्त कर वहां मौजूद सामान को भी टीम ने जब्त कर लिया।
बता दें कि इस जमीन पर एक महिला द्वारा कब्जा किया गया था। जिसके खिलाफ वार्ड सभासद पद पर वार्ड नंबर दो से प्रत्याशी के तौर पर उठे दिनेश सिंह बिष्ट ने शिकायत की। शिकायत मिलने पर वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है और सामान को भी जब्त कर लिया गया गया है।
The post अतिक्रमण पर कार्रवाई, धवस्त कर सामान भी किया जब्त first appeared on headlinesstory.