UTTRAKHAND BIG NEWS : यहां चुनाव का किया बहिष्कार, 400 में से पड़े केवल 1-2 वोट!

देहरादून: नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां लोग वोट डालने के लिए लाइनों में हैं, वहीं, दूसरी और चुनाव का बहिष्कार भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला देहरादून नगर निगम के केसरवाला में सामने आया है. यहां पर 400 करीब वोटर हैं, जिनमें से सिर्फ एक ही वोट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार देहरादून के मालदेवता क्षेत्र के केसरवाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि मुनकी मर्जी के बिना केसरवाला को नगर निगम में जोड़ दिया गया. नगर निगम के शामिल होने के बाद केसरवाला को कोई सुविधा भी नहीं मिली. क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की लंबे समय से मांग है, लेकिन, नगर निगम का कोई भी अधिकारी यहां देखने तक नहीं आया. 

उन्होंने कहा कि वैसे भी यह ग्रामीण क्षेत्र है. इसे नगर निगम में जोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी.  एक और मुद्दा केसरवाला क्षेत्र के से होकर जाने वाली सड़क है, जो कैंट एरिया में पड़ती है. पिछले चुनावों में नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन किसीने भी दोबारा यहाँ आने की जहमत नहीं उठाई. इसके अलावा भी कई अन्य मसले भी हैं. 

इसके चलते लोगों ने फैसला लिया कि निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा. यहां करीब 400 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं. उनमें से केवल एक-दो लोगों ने ही वोट डाले हैं. जिन्होंने मतदान किया है जो कि अब यहां से बाहर रहते हैं. केवल मतदान करने यहां आए थे.

The post UTTRAKHAND BIG NEWS : यहां चुनाव का किया बहिष्कार, 400 में से पड़े केवल 1-2 वोट! first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *