रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनके समर्थकों द्वारा की गई फायरिंग के बाद से रुड़की में तनाव है।
सोशल मीडिया में पूर्व विधायक के समर्थन में कई लोग आपत्तिजनक टिप्पणी लिख रहे हैं। शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
सोमवार को विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रुड़की की रामनगर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों की देर रात पुलिस की ओर से गिरफ्तारी दर्शायी गई है।
The post गैंगवार ऑफ खानपुर : पुलिस ने विधायक और पूर्व विधायक के घर पर बढ़ाई सुरक्षा first appeared on headlinesstory.