Uttrakhand crime news: रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अपहरण के बाद हत्या, महिला और MBBS छात्र पति फरार, दो गिरफ्तार

देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामलाल गुरुजी (80 वर्ष) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनकी जान पहचान की महिला गीता और उसके एमबीबीएस छात्र पति हिमांशु चौधरी पर है। शव को ठिकाने लगाने में महिला के भाई और जीजा की भूमिका सामने आई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुमशुदगी से हत्या तक का पूरा घटनाक्रम

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 7 फरवरी को पीठावाला, चंद्रबनी की रहने वाली निधि राठौर ने अपने पिता श्यामलाल गुरुजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। निधि ने बताया था कि उनके पिता मोटरसाइकिल से किसी काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन कई दिनों तक तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

1. कॉल डिटेल जांच: पुलिस को पता चला कि गुरुजी ने लापता होने के दिन गीता नाम की महिला से कई बार बात की थी।

2. मोबाइल लोकेशन: गुरुजी का मोबाइल गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी की लोकेशन वाली जगह पर ही आखिरी बार एक्टिव था।

3. सीसीटीवी फुटेज: फुटेज में गुरुजी अपनी मोटरसाइकिल से किशननगर चौक होते हुए गीता के घर पहुंचे थे। लेकिन वापसी की कोई फुटेज नहीं मिली।

4. गीता और हिमांशु फरार: जब पुलिस गीता के घर पहुंची तो वह और उसका पति हिमांशु पहले से ही फरार मिले।

शव को ठिकाने लगाने की साजिश

गीता ने गुरुजी की हत्या के बाद अपने भाई और जीजा की मदद से शव को देवबंद स्थित साखन नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गीता के भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया और अदालत की अनुमति से तीन दिन की कस्टडी रिमांड में लिया गया है। हालांकि, गीता और हिमांशु अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

शव की तलाश और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव की बरामदगी के लिए साखन नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

सवाल जो अब भी कायम हैं:

  • गुरुजी की हत्या की असली वजह क्या थी?
  • क्या यह कोई आर्थिक विवाद था, या कोई और गहरी रंजिश?
  • गीता और हिमांशु ने इतनी बड़ी साजिश क्यों रची
  • क्या पहले से भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे?
  • फरार आरोपी कब तक पकड़े जाएंगे?

 

 

 

The post Uttrakhand crime news: रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अपहरण के बाद हत्या, महिला और MBBS छात्र पति फरार, दो गिरफ्तार first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *