माणा : चमोली जिले में आए हिमस्खलन के चलते प्रशासन ने गौचर हवाई पट्टी को अलर्ट मोड पर रखा है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात हैं। एसडीएम संतोष कुमार पांडे हवाई पट्टी पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
चार श्रमिकों की मौत, पांच की तलाश जारी
डिफेंस पीआरओ, देहरादून के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि हिमस्खलन की चपेट में आए चार श्रमिकों की मौत हो गई है। फिलहाल पांच श्रमिकों की तलाश जारी है, जबकि 46 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सीएम धामी आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे
चमोली जिले में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित आईटी पार्क के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। वे स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
एक घायल मजदूर ने तोड़ा दम, एक गंभीर
बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए सड़कें अवरुद्ध होने के कारण छह हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है। डिफेंस पीआरओ के अनुसार, अब तक 47 में से 23 मजदूरों को जोशीमठ पहुंचाया जा चुका है। दुर्भाग्यवश, एक घायल मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
हवाई मार्ग से बचाव अभियान जारी
हिमस्खलन में फंसे सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों को हवाई मार्ग से जोशीमठ ले जाया जा रहा है। अब तक 55 में से 47 कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बाकी बचे कर्मियों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य पूरी ताकत से जारी है।
The post Uttarakhand Avalanche : एवलांच की चपेट में आए 4 मजदूरों की मौत, 46 सुरक्षित, 5 की तलाश जारी first appeared on headlinesstory.