सोने की तस्करी के आरोप में अभिनेत्री गिरफ्तार, 14.8 किलोग्राम सोना बरामद

बेंगलुरु: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर उन्हें हिरासत में लिया। रान्या, पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी हैं।

14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी का आरोप

DRI के अधिकारियों ने 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसके बाद उन्हें विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जज ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। हिरासत में लिए जाने से पहले बोरिंग अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण भी हुआ। पूछताछ के दौरान, रान्या ने दावा किया कि वह बिजनेस के लिए दुबई जा रही थीं।

DRI की पैनी नजर में थीं रान्या

खुफिया एजेंसी DRI ने पाया कि पिछले 15 दिनों में रान्या चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं, जिसके बाद उन पर गुप्त निगरानी रखी गई। 3 मार्च को, DRI अधिकारी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहले से ही तैनात थे। जैसे ही रान्या दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आईं, उन्हें सोमवार शाम 7 बजे हिरासत में ले लिया गया।

फिल्म इंडस्ट्री में हलचल

रान्या राव ने 2014 की कन्नड़ फिल्म ‘मानिक्या’ में सुपरस्टार सुदीप के साथ काम किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *