नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई से भारत लौट रही थीं और कथित तौर पर 14.8 किलोग्राम सोना लाते हुए पकड़ी गईं। उन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
रान्या राव पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ। जांच एजेंसी को पहले से ही उनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना थी, इसलिए उनके आने से पहले ही DRI की टीम एयरपोर्ट पर तैनात थी। 3 फरवरी की रात एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचने पर उन्हें हिरासत में लिया गया।
जांच में सामने आया कि रान्या राव ने तस्करी किए गए सोने का एक बड़ा हिस्सा पहना हुआ था, जबकि बाकी को कपड़ों में छिपा रखा था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को शक है कि उन्होंने कस्टम जांच से बचने के लिए अपने प्रभावशाली संबंधों का इस्तेमाल किया होगा।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
गिरफ्तारी के बाद अगले दिन उन्हें आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DRI को संदेह है कि रान्या राव किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं।
एक्टिंग करियर की शुरुआत
रान्या राव ने 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2016 में तमिल फिल्म वाघा से तमिल सिनेमा में कदम रखा।