हर्षिल-मुखबा दौरे पर PM मोदी, मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना

हर्षिल/मुखबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हर्षिल और मुखबा के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। उनके इस दौरे से यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज में उत्साह है। पूर्व पंच पड़ा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल ने उम्मीद जताई कि इससे वर्षों से उपेक्षित चारधाम के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक, यमुनोत्री धाम के कायाकल्प की संभावनाएं बढ़ेंगी।

पीएम मोदी ने की गंगा आरती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखबा स्थित गंगा मंदिर में आगमन पर श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से उन्हें गंगाजल भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने 20 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की। पारंपरिक ढोल-रणसिंघे की ध्वनि के बीच पूरे विधि-विधान से गंगा आरती संपन्न हुई।

चीन सीमा पर बढ़ी सुरक्षा

पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। हर्षिल और मुखबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था, जहां बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इसके बावजूद सीमांत गांवों के लोग गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे।

भारत-तिब्बत व्यापार 

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान यह भी चर्चा में रहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध से पहले भारत का तिब्बत से सीधा व्यापारिक संबंध था। हालांकि युद्ध के बाद व्यापार और कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद हो गई थी। 1976 में यात्रा दोबारा शुरू हुई, लेकिन कोविड और भारत-चीन संबंधों में तनाव के कारण यह फिर बाधित हो गई। हाल ही में विदेश मंत्री की चीन के विदेश मंत्री से हुई वार्ता के बाद उम्मीदें जगी हैं कि यह यात्रा फिर शुरू हो सकती है।

पीएम मोदी हर्षिल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हर्षिल के लिए रवाना हुए। हर्षिल पहुंचने पर उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *