तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा के एक दलित छात्र पर हमला कर उसकी उंगलियां काट दी गईं। पीड़ित छात्र देवेंद्रन अपने स्कूल परीक्षा देने जा रहा था, तभी तीन अज्ञात हमलावरों ने बस रोककर उसे बाहर खींच लिया और उसके बाएं हाथ की उंगलियां काट दीं।
पिता को भी बनाया निशाना
हमलावरों ने देवेंद्रन के पिता, थंगा गणेश, पर भी हमला किया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। देवेंद्रन को पहले श्रीवैकुंडम सरकारी अस्पताल और फिर तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उंगलियों को जोड़ने के लिए सर्जरी की जा रही है।
जातिगत रंजिश या कबड्डी मैच की दुश्मनी?
हमले को लेकर पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इस बीच, देवेंद्रन के परिवार का दावा है कि यह हमला जातिगत दुश्मनी से जुड़ा है। उनके अनुसार, हाल ही में हुए एक कबड्डी मैच में देवेंद्रन की टीम ने ‘जाति हिंदू’ समुदाय की टीम को हराया था, जिसके बाद से रंजिश चल रही थी।
हम आगे न बढ़ें, यही चाहते हैं
देवेंद्रन के चाचा सुरेश ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हम एससी समुदाय से हैं और कोई नहीं चाहता कि हम जीवन में आगे बढ़ें। वह पढ़ाई में अच्छा था, इसलिए उसे निशाना बनाया गया।” पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस हमले के पीछे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने इलाके में जातिगत भेदभाव और हिंसा को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है।