झूम उठा उत्तराखंड – जुबिन नौटियाल के रंग

 

IMG 20250313 223652 scaled
जब जुबिन देहरादून एयरपोर्ट से बाहर निकले उनके चाहने वालों का हुजूम झूम उठा। उनका स्वागत फूलों की बौछार से हुआ,एयरपोर्ट पर मौजूद हर आंख चाहे वो जुबिन नौटियाल के चाहने वाले हों या वीडियो कैमरा या मोबाइल कैमरा, हर फ्रेम में जुबिन चमक रहे थे।

देवभूमि उत्तराखंड हमेशा की तरह आज भी देश दुनिया में चमक रहा था, जब उसका सपूत अपनी मिट्टी अपनी संस्कृति से जुड़ाव रखते हुए पूरे विश्व में उत्तराखंड का डंका बजा रहा था। एयरपोर्ट पर मौजूद हर उत्तराखंडी जुबिन के हाथो में आईफा अवॉर्ड देखकर जुबिन पर, खुद पर, उत्तराखंड पर गर्व कर रहा था। और करे भी क्यों ना, उनका जुबिन दूसरी बार बेस्ट सिंगर का खिताब जीत कर आया था।

Screenshot 2025 03 14 02 56 36 09 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6
गूंज रहे थे उत्तराखंड के लोकगीत, ढोल बज रहे थे और अपनों का प्यार, आशीर्वाद देख उनका सितारा और वे वहीं थिरकने झूमने लग गए। 

Screenshot 2025 03 14 02 02 37 26 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6
Screenshot 2025 03 14 02 06 02 83 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6Screenshot 2025 03 14 02 09 45 62 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6 Screenshot 2025 03 14 02 21 46 73 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6प्यार अपनापन और गर्व से सराबोर इस माहौल को हर कोई यादगार बना रहा था , हर  दिल में, हर फ्रेम में जुबिन नौटियाल चमक रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *