
देवभूमि उत्तराखंड हमेशा की तरह आज भी देश दुनिया में चमक रहा था, जब उसका सपूत अपनी मिट्टी अपनी संस्कृति से जुड़ाव रखते हुए पूरे विश्व में उत्तराखंड का डंका बजा रहा था। एयरपोर्ट पर मौजूद हर उत्तराखंडी जुबिन के हाथो में आईफा अवॉर्ड देखकर जुबिन पर, खुद पर, उत्तराखंड पर गर्व कर रहा था। और करे भी क्यों ना, उनका जुबिन दूसरी बार बेस्ट सिंगर का खिताब जीत कर आया था।
गूंज रहे थे उत्तराखंड के लोकगीत, ढोल बज रहे थे और अपनों का प्यार, आशीर्वाद देख उनका सितारा और वे वहीं थिरकने झूमने लग गए।
प्यार अपनापन और गर्व से सराबोर इस माहौल को हर कोई यादगार बना रहा था , हर दिल में, हर फ्रेम में जुबिन नौटियाल चमक रहा था।