BJP के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को कहा था “आतंकवादियों की बहन”, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग

मध्य प्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री और बीजेपी नेता कुंवर विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। शाह ने कुरैशी को “आतंकवादियों की बहन” कहकर संबोधित किया, जिसे कांग्रेस ने सैन्य सम्मान और राष्ट्रीय एकता पर हमला करार दिया है। यह बयान सोमवार को इंदौर के पास रामकुंडा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया गया, जहां शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। इस ऑपरेशन में कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिए देश को आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई की जानकारी दी थी।

शाह ने अपने बयान में कहा, “उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे हिंदू भाइयों को कपड़े उतारकर मारा। पीएम मोदी जी ने उनकी (आतंकवादियों की) बहन को सेना के विमान में भेजकर उनके घरों में हमला किया। उन्होंने हमारी बहनों को विधवा बनाया, तो मोदी जी ने उनके समुदाय की बहन को भेजकर सबक सिखाया।” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी दलों और जनता ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे “अत्यंत अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी” बताते हुए कहा, “पहलगाम के आतंकवादियों ने देश को बांटने की कोशिश की, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एकजुट था। बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता हमेशा से महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसैनिक की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिश्री की बेटी को परेशान किया, और अब कर्नल सोफिया कुरैशी पर ऐसी टिप्पणी। पीएम मोदी को तत्काल इस मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।”

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाह के बयान का वीडियो साझा कर सवाल किया, “क्या बीजेपी इस ओछी सोच से सहमत है?” उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से जवाब मांगा। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी को सिर्फ उनकी धर्म के आधार पर अपमानित किया जा रहा है। पीएम मोदी कब इस पर कार्रवाई करेंगे?”

विवाद बढ़ने के बाद शाह ने मंगलवार को सफाई दी, “मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। सोफिया कुरैशी हमारी बहन हैं और उन्होंने सेना के साथ मिलकर शानदार बदला लिया। मेरे परिवार में कई लोग सेना में शहीद हुए हैं। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची, तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।” बीजेपी के मध्य प्रदेश महासचिव हितानंद शर्मा ने शाह को भोपाल मुख्यालय बुलाकर फटकार लगाई, और सूत्रों के अनुसार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी उन्हें ऐसी टिप्पणियों से बचने की सलाह दी।

कांग्रेस ने शाह के पिछले विवादों का जिक्र करते हुए कहा कि 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री की पत्नी पर टिप्पणी के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था, और 2024 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में प्रतिबंधित क्षेत्र में पिकनिक के लिए उनकी आलोचना हुई थी। पार्टी ने आरोप लगाया कि शाह की ऐसी टिप्पणियां उनकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाती हैं।

सोशल मीडिया पर भी शाह की टिप्पणी की निंदा हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “जिन कर्नल सोफिया कुरैशी पर देश को गर्व है, उन्हें आतंकवादी कहना शर्मनाक है। यह सेना का अपमान है।” यह विवाद बीजेपी के लिए नई चुनौती बन गया है, क्योंकि विपक्ष इसे सैन्य सम्मान और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *