योग्यता
ऐसे भरें फार्म
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल http://dgafms24.onlineapplicationform.org/DGAFMS/ पर जाएं और यहां Registration of New User for DGAFMS पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी रजिस्टर्ड कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरे और फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें। ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
- अकाउंटेंट: 1 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 2: 1 पद
- लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): 11 पद
- स्टोरकीपर: 24 पद
- फोटोग्राफर: 1 पद
- फायरमैन: 5 पद
- कुक: 4 पद
- लैब अटेंडेंट: 1 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 29 पद
- ट्रेड्समैन मेट: 31 पद
- वॉशरमैन: 2 पद
- कारपेंटर एवं ज्वाइनर: 2 पद
- Tin Smith: 1 पद
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट 100 अंकों के लिए होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट/ शॉर्टहैंड टेस्ट से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
The post GOVT JOB : DGAFMS में ग्रुप C के पदों पर भर्ती का मौका, ये है लास्ट डेट first appeared on headlinesstory.