PM मोदी ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा कवच ‘सुदर्शन चक्र’ का एलान, कहा- 10 साल में सुरक्षित होगा देश का हर अहम ठिकाना

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के 79वें अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है, जो दशकों से आतंक झेलते भारत के दिल में है।

पीएम मोदी ने कहा, “देश के सीने को झलनी कर दिया गया है। आतंक और आतंकी को पालने-पोसने वालों में अब कोई फर्क नहीं माना जाएगा। ये मानवता के समान दुश्मन हैं। न्यूक्लियर धमकियों का दौर लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।”

पानी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि “खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। भारतीय नदियों का पानी हिंदुस्तान के किसानों का हक है, इसे दुश्मनों को सींचने नहीं देंगे।”

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाने को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन 140 करोड़ देशवासियों के संकल्पों और सामूहिक सिद्धियों का पर्व है।

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि “भारत के हर कोने में, रेगिस्तान से हिमालय की चोटियों तक, समुद्र तट से घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक एक ही जयकारा गूंज रहा है—हमारी मातृभूमि का जयगान।”

The post PM मोदी ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा कवच ‘सुदर्शन चक्र’ का एलान, कहा- 10 साल में सुरक्षित होगा देश का हर अहम ठिकाना first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *