January 23, 2026

Rohit Sharma को ‘मोटा’ कहने वालीं शमा मोहम्मद की कांग्रेस ने लगाई क्लास

0
shama-mohamdd.jpg

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी से बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया है। शमा ने रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित को वजन कम करने की जरूरत है। उनकी कप्तानी भी बेअसर रही है।”

कांग्रेस ने किया किनारा

शमा मोहम्मद के बयान पर उठे बवाल के बाद कांग्रेस ने खुद को इस टिप्पणी से अलग कर लिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि “शमा मोहम्मद का बयान कांग्रेस के आधिकारिक रुख से मेल नहीं खाता। उन्हें ट्वीट हटाने और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।” खेड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस खिलाड़ियों के योगदान का सम्मान करती है और किसी भी तरह की अनुचित बयानबाजी का समर्थन नहीं करती।

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पीछे पड़ गए हैं! क्या राहुल गांधी अब राजनीति छोड़कर क्रिकेट खेलेंगे?”

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोग राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं! पहले अपने कप्तान और अपने ‘डक’ (लगातार हार) को संभालो!”

सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल

रोहित शर्मा के फैंस ने सोशल मीडिया पर शमा मोहम्मद के बयान की कड़ी आलोचना की। कई यूजर्स ने कहा कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर अनुचित टिप्पणी करना सही नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता की एक टिप्पणी से शुरू हुआ यह विवाद अब पूरी तरह राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है। कांग्रेस भले ही खुद को इस बयान से अलग कर रही हो, लेकिन भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और कांग्रेस पर तीखे हमले कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह विवाद यहीं थम जाएगा या आगे और गरमाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed