नई टिहरी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) की टीम नई टिहरी के जिला सभागार पहुंची। इस दौरान अपने बयान दर्ज कराने के लिए केवल दो अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए।
अभ्यर्थी विकास बिजलवान ने जांच के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जब सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और वीडियो में पेपर लीक से संबंधित बातचीत सामने आई, जिसमें कहा गया कि “हम अंदर सब ठीक कर देंगे,” तो उन्हें गहरा दुख हुआ। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में हुई इस जांच-पड़ताल में अभ्यर्थियों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। एसआईटी की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है और इस दिशा में आगे की कार्रवाई जारी रखेगी।
The post UKSSSC पेपर लीक मामला: SIT की जांच में नई टिहरी में केवल दो अभ्यर्थी पहुंचे बयान दर्ज कराने first appeared on headlinesstory.