Uttarakhand : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, दो कर्मचारी लापता

हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में फैक्ट्री मालिक महेश चंद्र अग्रवाल (निवासी हरिलोक फेस-2, ज्वालापुर) और श्रमिक संजय (पुत्र डालचंद, निवासी नवाब नगर, रामनगर, उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई।

घटना में रायसी लक्सर निवासी कर्मचारी जोगेंद्र सैनी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं दो कर्मचारी अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

आग के दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए मायापुर, सिडकुल सहित विभिन्न क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं। मौके पर देर रात तक प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार सुबह एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के बाथरूम से एक शव बरामद हुआ, जबकि एक अन्य शव उसके पास ही पड़ा मिला। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रसायन मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिससे राहत और बचाव कार्यों में काफी मुश्किलें आईं।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर मौजूद केमिकल्स के कारण खतरा अभी भी बरकरार है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। प्रशासन ने क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है, जो लाखों में बताया जा रहा है।

The post Uttarakhand : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, दो कर्मचारी लापता first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *