Uttarakhand : गुलदार का खूनी हमला, चार साल की मासूम को मार डाला

कोटद्वार : कोटद्वार के पोखड़ा रेंज अंतर्गत श्रीकोट गाँव में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक गुलदार ने घर के पास खेल रही चार साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई, जिससे पूरे गाँव में दहशत और मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। गाँव के जितेंद्र रावत की बेटी रिया (4) अपने घर के आँगन में खेल रही थी, तभी अचानक झाड़ियों से एक गुलदार निकला और उसने बच्ची पर हमला कर दिया। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते, गुलदार रिया को घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया।

परिवार और ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रिया का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ। इस घटना से गाँव में हाहाकार मच गया।

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और गाँव वालों से घटना की जानकारी ली। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की माँग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है और लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से उनका जीवन खतरे में है। वन विभाग ने गाँव वालों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें और बच्चों को खासकर घर के अंदर ही रखें।

The post Uttarakhand : गुलदार का खूनी हमला, चार साल की मासूम को मार डाला first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *