December 17, 2025

Uttarakhand Breaking : चमोली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि का कहर, मलबा बहा ले गया मकान

0
tharali-sagwada-village.jpg

चमोली। थराली क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई। सगवाड़ा गांव में मलबे के साथ एक मकान पूरी तरह बह गया। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम और डीडीआरएफ को मौके पर भेजा गया है। टीम के पहुंचने के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा।

ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। गौरतलब है कि 22 अगस्त को इसी गांव में एक मकान टूटने से एक युवती की मौत हो गई थी। अब 3 सितंबर की रात को एक और घर मलबे में समा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

The post Uttarakhand Breaking : चमोली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि का कहर, मलबा बहा ले गया मकान first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed