काशीपुर के मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 20 वर्षीय युवक मोहित आग की लपटों में घिरा तड़प रहा था। वहां, मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
चार लोगों ने उसे आग के हवाले किया
मोहित ने मरने से पहले बताया कि चार लोगों ने उसे आग के हवाले किया। 96% झुलस चुके मोहित को डॉक्टरों ने तुरंत हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
परिवार ने जताया शक!
एसपी अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मोहित की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी। हालांकि, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा का कहना है कि युवक ने खुद को आग लगाई।
मोहित के परिजनों का दावा है कि तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के घरवालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। लेकिन तब उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई और अब यह खौफनाक घटना हो गई।
आत्महत्या या हत्या?
प्रेम प्रसंग की इस आग में मोहित की जान चली गई, लेकिन सवाल यह है कि क्या उसने खुद आग लगाई या वाकई किसी ने उसे जिंदा जलाया? पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्या यह ऑनर किलिंग है?
सवाल यह है कि क्या यह ऑनर किलिंग है? क्या मोहित की हत्या की गई? पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है!
The post Uttarakhand Crime: मौत से पहले बोला-चार लोगों ने मुझे जलाया, कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं? first appeared on headlinesstory.