January 23, 2026

Uttarakhand police : SSP का बड़ा एक्शन, SSI लाइन हाजिर, SI सस्पेंड

0
police-suspend.jpg

हरिद्वार के रुड़की में खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। हरिद्वार SSP प्रमेंद्र डोबाल ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों तक समय से न पहुंचाने और तत्काल कार्रवाई न करने पर रुड़की कोतवाली के SSI धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि SI राजीव उनियाल को निलंबित कर दिया गया है।

कैसे हुआ हमला?

घटना 26 फरवरी की सुबह करीब 3 बजे की है, जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने विधायक उमेश कुमार के कांवड़ पटरी स्थित कैंप कार्यालय और आवास पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौंपी गई थी।

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

गौरतलब है कि इससे पहले भी 26 जनवरी को खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस मामले में चैंपियन को गिरफ्तार कर रोशनाबाद जेल भेज दिया गया था, जहां वे अभी भी बंद हैं। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।

एसएसपी का सख्त रुख

विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग की घटना के बाद जब रुड़की पुलिस ने उच्चाधिकारियों को समय पर सूचना नहीं दी और मौके पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया। इसी के तहत उन्होंने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई और एक दरोगा पर कड़ी कार्रवाई की।

The post Uttarakhand police : SSP का बड़ा एक्शन, SSI लाइन हाजिर, SI सस्पेंड first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed