देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में होली पर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 मार्च को मौसम के बिगड़ने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव के चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ा
राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि टिहरी में तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19 डिग्री दर्ज किया गया।
चारधाम यात्रा से पहले धर्मस्व तीर्थाटन परिषद पर निर्णय संभव
इधर, चारधाम यात्रा से पहले सरकार धर्मस्व तीर्थाटन परिषद के गठन की दिशा में कदम बढ़ा सकती है। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।
The post Uttarakhand weather update : होली पर बदल सकता है मौसम, हो सकती है बारिश! first appeared on headlinesstory.