UTTRAKHAND CRIME NEWS : झाड़ियों में महिला की लाश मिलने से हड़कंप
ऋषिकेश : IDPL पुलिस चौकी क्षेत्र में गोल चक्कर के पास झाड़ियां से एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। देहरादून से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
SSI विनोद कुमार ने बताया की गोल चक्कर के समीप झाड़ियों में करीब 45 वर्षीय महिला का शव होने की जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी कविंद्र राणा मौके पर पहुंचे। हत्या की आशंका को देखते हुए देहरादून से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
The post UTTRAKHAND CRIME NEWS : झाड़ियों में महिला की लाश मिलने से हड़कंप first appeared on headlinesstory.
